Advertisement
निगमकर्मियों पर हुए हमले में तीन प्राथमिकियां, छह अरेस्ट
गया: नैली-आजादबिगहा में नगर निगम की जमीन पर कूड़ा गिराने को लेकर गत 21 जुलाई से उभरे विवाद व निगमकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मगध मेडिकल थाने में तीन-तीन प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. पहली प्राथमिकी : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे नैली-आजादबिगहा के रहनेवाले विजय मांझी ने गांव के […]
गया: नैली-आजादबिगहा में नगर निगम की जमीन पर कूड़ा गिराने को लेकर गत 21 जुलाई से उभरे विवाद व निगमकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मगध मेडिकल थाने में तीन-तीन प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं.
पहली प्राथमिकी : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे नैली-आजादबिगहा के रहनेवाले विजय मांझी ने गांव के ही 10-15 लोगों के विरुद्ध (मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-93/15) दर्ज करायी है. विजय का आरोप है कि नैली गांव के कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चला कर उन्हें, उनके पिता रामबालक मांझी व उनके पड़ोसी रंजीत कुमार को घायल कर दिया.
दूसरी प्राथमिकी : निगम के वार्ड निरीक्षक चंद्रमोहन ने गोपीबिगहा के मल्लू यादव, विनेशर यादव, ललन यादव, चंदारिक यादव व सुरेंद्र यादव और नैली-आजादबिगहा के राजू मांझी, विजय मांझी, साधु मांझी, मिठाई मांझी व रामजी मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी मगध मेडिकल थाने में (कांड संख्या-94/15) दर्ज करायी है. वार्ड निरीक्षक चंद्रमोहन का आरोप है कि बुधवार को नगर निगम के कर्मचारी नैली स्थित डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा गिराने गये थे. इस दौरान मल्लू यादव व उनके साथियों ने पथराव कर नगर निगम के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पथराव में निगम के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा समेत कई कर्मचारी घायल हो गये.
तीसरी प्राथमिकी : नगर निगम के सफाईकर्मी भोला दास ने गोपी बिगहा के मल्लू यादव, विनेशर यादव, ललन यादव, चंदारिक यादव व सुरेंद्र यादव और नैली-आजाद बिगहा के राजू मांझी, विजय मांझी, साधु मांझी, मिठाई मांझी व रामजी मांझी के विरुद्ध दर्ज करायी है. भोला का आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने उन्हें वाहन से खींच कर बाहर निकाला और जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.
मल्लू यादव का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नैली में नगर निगमकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपित गोपीबिगहा से विनेशर यादव उर्फ बिंदेश्वर यादव व ललन यादव और आजादबिगहा के विजय मांझी, साधु मांझी, रामजी मांझी व राजू मांझी को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि मल्लू यादव का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.उसके विरुद्ध जितने भी एफआइआर हुए हैं, उनमें अब तक क्या कार्रवाई हुई है, देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement