इसके बाद कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इसके बाद बिहार राज्य निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मगध प्रमंडल आयुक्त, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, मेयर व नगर आयुक्त को मां पत्र सौंपे.
Advertisement
शहर की सफाई ठप कर्मचारी हड़ताल पर
गया: बुधवार को नैली-आजाद बिगहा में नगर निगम के कर्मचारियों पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को निगम के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये. सुबह में निगम स्टोर से गाड़ियां नहीं निकलीं. कर्मचारियों ने पहले निगम के स्टोर, फिर समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया. इसके बाद कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी […]
गया: बुधवार को नैली-आजाद बिगहा में नगर निगम के कर्मचारियों पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को निगम के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये. सुबह में निगम स्टोर से गाड़ियां नहीं निकलीं. कर्मचारियों ने पहले निगम के स्टोर, फिर समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने कहा कि नैली गांव में निगम की जिस जमीन पर कूड़ा गिराया जाता है, वहां हमेशा से ही कुछ लोगों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है. निगम की जमीन की घेराबंदी कराने का भी भू-माफियाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. बुधवार की घटना के बाद उक्त स्थान पर कूड़ा गिराना खतरे से खाली नहीं है. कर्मचारी महासंघ ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से कर्मचारियों की जान की सुरक्षा, हमलावरों की गिरफ्तारी व घायल कर्मचारियों के बेहतर इलाज की मांग की.
हड़ताल टूटने पर संशय
शुक्रवार को भी सफाईकर्मियों की हड़ताल टूटने को लेकर संशय बरकरार है. सफाई कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर निगम व पुलिस-प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं, जो उन्हें अब तक नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, वार्ड पार्षदों ने एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया है. एसएसपी की ओर से सुरक्षा व कार्रवाई का आश्वासन मिला है. मेयर सोनी कुमारी ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को डीआइजी से भी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सफाई कर्मचारियों से बात कर हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement