गया: शहर के न्यू करीमगंज-सेवा नगर मुहल्ले में 3.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निरीक्षण बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया. उन्होंने पूरी बिल्डिंग का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिल्डिंग में पायी गयी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया.
डीएम ने बताया कि अल्पसंख्यक बच्चियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 100 बेडों का छात्रावास बनाया गया है. जल्द इस छात्रावास को शुरू कर दिया जायेगा. यहां पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर छात्रावास में रजिस्ट्रेशन होगा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. डीएम ने बताया कि सभी छात्रओं को अपने-अपने कॉलेज के माध्यम से छात्रावास के लिए फॉर्म भरना होगा. इस छात्रावास के बारे में विशेष जानकारियां लेने के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास, जिला कल्याण पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.
नो प्रोफिट, नो लॉस पर होगी छात्रावास में खाने की व्यवस्था : डीएम ने बताया कि इस छात्रावास में नो प्रोफिट, नो लॉस पर खाने की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही छात्रावास में रहनेवाली छात्रओं से बहुत कम फीस ली जायेगा. डीएम ने छात्रावास के प्रबंधकों को छात्रावास संबंधी जानकारियां लोगों को देने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि वे कॉलेजों में घूम-घूम कर छात्रावास की सुविधा से संबंधित जानकारी दें. इधर, जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को इस छात्रावास का उद्घाटन गृह सचिव आमिर सुबहानी करेंगे.