21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाते की जानकारी लेनेवालों से रहें सतर्क

गया: इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू होने से बैंकों में लेन-देन करना काफी आसान हो गया. पल भर में एक खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं. एटीएम के जरिये रुपयों की निकासी होने के कारण अब बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती है. लेकिन, इस इंटरनेट बैंकिंग सेवा के दुष्परिणाम भी […]

गया: इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू होने से बैंकों में लेन-देन करना काफी आसान हो गया. पल भर में एक खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं. एटीएम के जरिये रुपयों की निकासी होने के कारण अब बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती है. लेकिन, इस इंटरनेट बैंकिंग सेवा के दुष्परिणाम भी सामने आने शुरू हो गये हैं.

इससे साइबर क्राइम करनेवाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर मोबाइल फोन पर उनसे खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर व एटीएम गुप्त कोड ले रहा है और उसके सहारे संबंधित व्यक्ति के खाते से पैसे निकाल रहा है. गिरोह के लोग या तो पीड़ित व्यक्ति के रुपये से ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं या फिर एक खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं. शहर में ऐसी घटनाएं आये दिन हो रही हैं. लेकिन, विडंबना यह है कि इसकी प्राथमिकी दर्ज करने में थानेदारों द्वारा इतना टाल-मटोल किया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति थक-हार कर चुपचाप रह जाता है.

जागरूक ग्राहक बनें, रुपये रहेंगे सुरक्षित : वरीय प्रबंधक
एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के वरीय शाखा प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू होने से कामकाज में सुविधा हुई है. लेकिन, साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य लोगों को बेवकूफ बना कर बैंक खाता व एटीएम कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी लेकर उनके खाते से ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं. आये दिन बैंक अधिकारियों के नाम पर लोगों को फर्जी कॉल आ रहे हैं. इससे बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है लोग सतर्क रहें. अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड नंबर व उसके पासवर्ड की जानकारी दूसरे को नहीं बताएं. उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकार की घटना हो, तो तुरंत बैंक से शिकायत करें. ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद खाते से रुपये की निकासी में समय लगता है. अगर इसकी तुरंत जानकारी बैंक को दी जाये, तो बैंक के साइबर क्राइम सेल के अधिकारी संबंधित बैंकों से संपर्क कर रुपये के ट्रांजेक्शन पर रोक लगा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें