28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

गया: नौ पुलिसकर्मियों व दो ग्रामीणों को मौत की नींद सुला कर संगठन में वाह-वाही लूटनेवाले लक्ष्मी सिंह भोक्ता नामक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संगठन में एरिया कमांडर की हैसियत रखनेवाला गिरफ्तार नक्सली 25 कांडों में आरोपित है. उसका घर डुमरिया थाने के तारचुआ गांव में है. उसकी निशानदेही पर पुलिस […]

गया: नौ पुलिसकर्मियों व दो ग्रामीणों को मौत की नींद सुला कर संगठन में वाह-वाही लूटनेवाले लक्ष्मी सिंह भोक्ता नामक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संगठन में एरिया कमांडर की हैसियत रखनेवाला गिरफ्तार नक्सली 25 कांडों में आरोपित है. उसका घर डुमरिया थाने के तारचुआ गांव में है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और नक्सलियों को पकड़ा है. उनके नाम जितेंद्र कुमार यादव उर्फ मुसाफिर यादव व बिंदी भुइंया उर्फ अजय बताये गये हैं. वे क्रमश: डुमरिया थाने के खरदाग व रोशनगंज थाने के कुबड़ी गांव के रहनेवाले बताये गये हैं.
25 नक्सली कांडों में है आरोपित. मंगलवार को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने उक्त नक्सलियों को पेश करते हुए एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लक्ष्मी सिंह भोक्ता के विरुद्ध डुमरिया व इमामगंज थानों में 25 मामले दर्ज हैं. 22 फरवरी, 2013 को बांकेबाजार के उचला गांव में बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में भी उसकी संलिप्तता थी. इस विस्फोट में रोशनगंज थाने के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. एक स्थानीय ग्रामीण की भी जान चली गयी थी. 2009 में डुमरिया के भदवर गांव स्थित मध्य विद्यालय की नयी बिल्डिंग को विस्फोट कर उड़ा दिया था.
एसएसपी ने बताया कि डुमरिया के हरनी-खजुरा गांव के विनय पासवान के लड़के का अपहरण कर पुलिस मुखबिरी व लेवी के रुपये हड़पने के आरोप में उसकी हत्या कर दी थी. बरवाडीह के सुनील कुमार सहित चार लोगों की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. भोक्ता ने चोन्हा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व चोन्हा गांव स्थित छोटे खां के मकान में डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया था. 2011 में मंझौली गांव स्थित मोबाइल फोन के टावर को उड़ा दिया था. इसी दौरान सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गोली मार कर एक जवान की हत्या कर दी थी.

आमस के बुधौल व रेगनियां मोड़ के पास जीटी रोड पर ट्रक व गाड़ियों में आग लगा कर फायरिंग की थी. वर्ष 2012 में बरहा-छकरबंधा पहाड़ पर कांबिंग ऑपरेशन में गये जवानों पर बारूदी सुरंग से हमला कर सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या कर दी थी. 2013 में छकरबंधा सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर विस्फोट व गोलीबारी की थी. वर्ष 2014 में छकरबंधा सीआरपीएफ कैंप को घेर कर फायरिंग की थी और कैंप को लूटने का प्रयास किया था. डुमरिया के पुरुखानचक स्थित मोबाइल फोन टावर उड़ा दिया था. छकरबंधा के ललमटिया गांव के पास 10 किलो के एक व पांच-पांच किलो के दो बमों से विस्फोट कर पुलिस जीप को उड़ाने का प्रयास किया गया था. इमामगंज थाने के पलटन भारती को एसपीओ बताते हुए शंकरपुर में गोली मार दी थी. उधर, लक्ष्मी सिंह भोक्ता ने बताया कि वह भूमि विवाद को लेकर 2001 में संगठन से जुड़ गया था, लेकिन अब समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा है.

पलामू जिले का भी है आरोपित. एसएसपी ने बताया कि लक्ष्मी सिंह भोक्ता के विरुद्ध झारखंड के डाल्टेनगंज कोर्ट में एसटी नंबर-266ए/07 व 28ए/07 के मामले में स्थायी वारंट इश्यू है. इसके अतिरिक्त इमामगंज थाना कांड संख्या 53/10 के मामले में भी वारंट इश्यू है. गिरफ्तार बिंदी भुइंया उर्फ अजय और जितेंद्र कुमार यादव उर्फ मुसाफिर यादव के विरुद्ध 2013 में रोशनगंज थाने की पुलिस जीप पर हमला करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें