30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24, 25 व 26 को गया में होगा संत समागम

गया: इस महीने की 24, 25 और 26 तारीख को गया में संत समागम के आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार करने के लिए बुधवार को यहां आयोजित एक बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में कामकाज के तौर-तरीकों के निर्धारण व अलग-अलग कार्यकर्ताओं […]

गया: इस महीने की 24, 25 और 26 तारीख को गया में संत समागम के आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार करने के लिए बुधवार को यहां आयोजित एक बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में कामकाज के तौर-तरीकों के निर्धारण व अलग-अलग कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियों पर चर्चा हुई. स्वागत, रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, साज-सज्जा व प्रचार-प्रसार के दायित्वों पर व्यापक विचार-विमर्श कर अलग-अलग लोगों को कुछ जिम्मेवारियां भी सौंपी गयीं.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के संयोजन में आयोजित हो रहे ऊपरोक्त संत समागम के प्रचार-प्रसार के लिए बैठक में तय हुआ कि शहर के बाहर कार्यक्रम स्थल और दूसरी जगहों पर भी बड़े पैमाने पर प्रचार सामग्री का उपयोग होगा. हैंडबिल, होर्डिग, फ्लेक्स व बैनर आदि लगाये जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि ऊपरोक्त संत समागम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती व आर्य विद्या मंदिर के सचिव स्वामी परमात्मानंद सरस्वती समेत देशभर के करीब एक हजार साधु-संत भाग लेनेवाले हैं. बीआइटी में आयोजित संत समागम के अंतिम दिन यानी 26 जुलाई को एक धर्मसभा का भी आयोजन होगा. संत समागम के प्रेस प्रभारी डॉ आरएस नागमणि ने बताया कि आयोजन के स्वरूप पर मंथन के लिए मणि निवास में बुधवार को हुई बैठक में कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख व मुख्य धारा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें