बोधगया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रार्थना सभा का आयोजन कर विश्वशांति व आपसी भाईचारे की कामना की गयी. मंदिर परिसर स्थित वज्रासन के पास बोधिवृक्ष के छांव तले आयोजित प्रार्थना सभा में विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं के साथ ही थाईलैंड व अन्य देशों से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया.
प्रार्थना का आयोजन बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से की गयी थी. उल्लेखनीय है कि सात जुलाई, 2013 की अहले सुबह महाबोधि मंदिर परिसर में चार स्थानों सहित 80 फुट बुद्ध मूर्ति, तेरगर मोनास्टरी व अन्य जगहों पर आतंकियों ने बम ब्लास्ट कर तहलका मचा दिया था. इसके बाद देश-दुनिया में, मुख्य रूप से बौद्ध देशों में धमाकों के कारण लोग काफी सहम गये थे और बोधगया आने से परहेज करने लगे थे. उन्हें भय सताने लगा था. लेकिन, इसके बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी और श्रद्धालुओं व सैलानियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने का प्रयास किया गया.
मंगलवार को बोधिवृक्ष के नीचे विशेष पूजा की गयी व विश्व को शांति का संदेश दिया गया. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा, इंटरनेशनल बुद्धिष्ट काउंसिल बोधगया के महासचिव किरण लामा व अन्य शामिल हुए. प्रार्थना सभा के बाद डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने मंदिर परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया.