गया : शहर के डेल्हा थाने के बागेश्वरी–न्यू कॉलोनी निवासी पंकज कुमार ने कोतवाली थाने में चेक बाउंस, धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी सतीश कुमार नामक स्वर्ण व्यवसायी के विरुद्ध दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी के अनुसार, कोतवाली थाने के भारत टॉकिज सिनेमा हॉल–जनानी गेट की बगल वाली गली में सोना–चांदी की दुकान देनेवाले सतीश कुमार के यहां पंकज कुमार ने अपनी मां के सोना के पुराने गहने बेचे थे. दुकानदार सतीश ने पंकज को तीन लाख 20 हजार रुपये का चेक दिया था.
एक चेक केनरा बैंक और दूसरा चेक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के थे. दोनों चेक को पंकज ने अपने खाता में जमा किया, लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गया. इसकी सूचना दुकानदार को दी. दुकानदार ने रुपये वापस करने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद पंकज को रुपये नहीं मिले.
उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दुकानदार को नोटिस भेजा, लेकिन दुकानदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 30 सितंबर को दुकानदार सतीश और पंकज में मुलाकात हुई. पंकज ने रुपयों की मांग की, तो सतीश ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पंकज ने दुकानदार सतीश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.