गया: मोहनपुर प्रखंड की मटिहानी पंचायत के इटवां गांव स्थित हाइस्कूल में बुधवार को मटिहानी पंचायत की मुखिया बबीता देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव मौजूद थे. ग्रामसभा में से एक करोड़ की योजनाओं को पारित किया गया. मौके पर ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.
खिजरसराय/मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, खिजरसराय की लोदीपुर, कुइवा, नवडीह, जमुआंवा, गहलौर, चौकी गांव आदि पंचायतों में ग्रामसभा कर योजनाएं चुनी गयीं.
मौके पर बीएओ, बीइओ महेंद्र प्रसाद, संगीता कुमारी, सीओ संजय कुमार मिश्र, बीडीओ प्रशांत कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, बेलागंज और नगर प्रखंड की पाई बिगहा व चाकंद पंचायतों में ग्रामसभा हुई. बेलागंज के पनारी प्लस टू विद्यालय में सीआइ गणोश प्रसाद की देखरेख में हुई ग्रामसभा में 122 योजनाएं चुनी गयीं. मौके पर मुखिया अंजु देवी, सरपंच किरण देवी, पीआरएस भी शामिल थे. इधर, नगर प्रखंड के चाकंद पंचायत के मध्य विद्यालय-टू में ग्रामसभा मुखिया दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.