गया: उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा ने औद्योगिक विकास पर मानपुर के बुनकरों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श कर यूपी की तर्ज पर बिहार के बुनकरों के लिए भी रियायत बिजली दर लागू करायी जायेगी.
बुनकरों के ऋण माफ करने की कार्रवाई भी शीघ्र की जायेगी. जमीन आवंटित कर उनके लिए कॉलोनी भी बनायी जायेगी. ये बातें नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार की पहल पर होटल विष्णु विहार में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बुनकरों की समस्याएं सुनने के बाद कही.
बैठक में मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनय प्रसाद, वस्त्र उद्योग बुनकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा, सचिव जितेश कुमार, लोकनाथ प्रसाद, अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे.