30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की जमुआवां पंचायत के टीकर पर गांव के समीप ढांढ़र नदी किनारे स्थित सेमल के पेड़ में एक 30 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला. मंगलवार की देर रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को जमीन से 10 फुट की ऊंचाई पर पेड़ से टांग दिया […]

वजीरगंज: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की जमुआवां पंचायत के टीकर पर गांव के समीप ढांढ़र नदी किनारे स्थित सेमल के पेड़ में एक 30 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला. मंगलवार की देर रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को जमीन से 10 फुट की ऊंचाई पर पेड़ से टांग दिया था. बुधवार की सुबह शौच के लिए नदी की ओर गये गांव के लोगों की नजर शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.

सूचना पाकर पुलिस बल के साथ वजीरगंज थाने के दारोगा हृदयानंद राम घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस काफी देर तक यह पता लगाने में ही जुटी रही कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. पेड़ से लटक रहे शव को उतारने से पहले पुलिस ने आसपास का मुआयना भी किया. लेकिन, पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी.

शव को देख उठ रहे कई सवाल : शव जमीन से 10 फुट की ऊंचाई पर लटक रहा था. सवाल यह है कि अगर युवक ने आत्महत्या की है, तो वह फांसी का फंदा बना कर गमछे को पेड़ में कैसे बांधा? अगर युवक की हत्या हुई है, तो हत्यारे कौन हैं और हत्या का कारण क्या है? सबसे बड़ा सवाल कि युवक कौन है? दारोगा हृदयानंद राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है, लेकिन हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम करा कर सुरक्षित रखा गया है. 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. हालांकि, शव की पहचान के लिए चौकीदारों को लगाया गया है.
जमुआवां हाट से लौटने के दौरान हुआ होगा हादसा! : मंगलवार को जमुआवां बाजार में हाट लगता है. हाट में वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से लोग आते हैं. हाट में खरीदारी कर लोग देर शाम तक वापस लौटते हैं. पुलिस को आशंका है कि वह युवक जमुआवां हाट गया होगा और वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें