Advertisement
गुरुद्वारा रोड में राहगीर से लूटपाट, फोन भी तोड़ डाला
गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित डॉ सुनील कुमार की क्लिनिक के पास रविवार की रात 10 बजे पांच बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार मनीष रंजन को घेर कर मारपीट की और उनसे सोने की चेन लूट ली. अपराधियों ने मनीष का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. चौक-सर्राफा रोड के रहनेवाले मनीष ने कोतवाली […]
गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित डॉ सुनील कुमार की क्लिनिक के पास रविवार की रात 10 बजे पांच बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार मनीष रंजन को घेर कर मारपीट की और उनसे सोने की चेन लूट ली. अपराधियों ने मनीष का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. चौक-सर्राफा रोड के रहनेवाले मनीष ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने इस मामले की छानबीन की जिम्मेवारी एएसआइ अजरुन मंडल को सौंपी है. प्राथमिकी में मनीष ने कहा है कि रविवार की रात आठ बजे वह मोटरसाइकिल से दिग्घी तालाब के पास से गुजर रहे थे. रास्ते में दो पक्ष किसी बात को लेकर उलझ रहे थे. इनमें से एक पक्ष के लोगों से उनकी जान-पहचान थी. मोटरसाइकिल रोक कर वह दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया. झगड़ा समाप्त होने पर वह स्टेशन की ओर चले गये. स्टेशन से घर लौटने के दौरान गुरुद्वारा रोड में डॉ सुनील कुमार के क्लिनिक के पास पांच युवकों ने उन्हें घेर कर मारपीट व लूटपाट की.
पीड़ित मनीष के अनुसार, उन्होंने पांच में तीन युवकों की पहचान कर ली है. इनमें सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महादेव घाट के रहनेवाले अशोक प्रसाद का बेटा बंटी कुमार व रमना रोड के रहनेवाले सिंटू कुमार व बाबू कुमार हैं. दो अन्य युवकों की पहचान करने में उन्होंने असमर्थता जतायी है. लेकिन, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली थाने की पुलिस तीनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement