दुकानदारों का कहना है कि किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए घटनास्थल पर आती है. इस मामले को लेकर नयी गोदाम-झीलगंज मुहल्ले के दुकानदार सोनू कुमार ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार सोनू ने बताया कि वह किराये के मकान में करीब पांच वर्षो से मोबाइल फोन रिपेयरिंग व रिचार्ज का काम करते आ रहे हैं. देर रात चोर दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर घुसे व वहां रखे 10 हजार रुपये, लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, चाजर्र, बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी दारोगा जय प्रकाश तिवारी को सौंपी है.
Advertisement
दुस्साहस. नयी गोदाम मुहल्ले में दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी रुपये व सामान ले भागे
गया: कोतवाली थाना इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार की रात चोरों ने एक और घटना को को अंजाम दे दिया. बुधवार की देर रात चोरों ने कोतवाली थाने के नयी गोदाम-महारानी रोड के न्यू मिडिल बाल शिक्षा मंदिर के पास स्थित सन्नी मोबाइल फोन दुकान का शटर उखाड़ कर […]
गया: कोतवाली थाना इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार की रात चोरों ने एक और घटना को को अंजाम दे दिया. बुधवार की देर रात चोरों ने कोतवाली थाने के नयी गोदाम-महारानी रोड के न्यू मिडिल बाल शिक्षा मंदिर के पास स्थित सन्नी मोबाइल फोन दुकान का शटर उखाड़ कर 10 हजार रुपये समेत करीब एक लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली. कोतवाली थाने की पुलिस को चोरी की जानकारी दुकानदार द्वारा मिली. पुलिस वहां पहुंची. छानबीन के बाद दुकानदार को थाने पर आकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. पुलिस के इस रवैये से दुकानदारों में आक्रोश है.
कपड़ा कारोबारी के घर हुई लूटपाट का अब तक नहीं हुआ खुलासा : रविवार की देर रात कोतवाली थाने के केपी रोड-पुरानी गोदाम में हरि हलवाई के सामने स्थित मेसर्स कुंदन लाल अग्रवाल एंड कंपनी के प्रबंधक (कपड़ा कारोबारी) सुरेश अग्रवाल के घर हुई लूटपाट का पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement