Advertisement
15 निजी सुरक्षागार्ड पकड़ाये, 11 बंदूकें जब्त
गया: हथियारों का फर्जी लाइसेंस दिखा कर प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों में नौकरी करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों से 15 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इनसे 11 बंदूकें जब्त कीं. हिरासत में लिये गये निजी सुरक्षागार्डो कई लोग परैया व गुरारू समेत अन्य इलाकों से […]
गया: हथियारों का फर्जी लाइसेंस दिखा कर प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों में नौकरी करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों से 15 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने इनसे 11 बंदूकें जब्त कीं. हिरासत में लिये गये निजी सुरक्षागार्डो कई लोग परैया व गुरारू समेत अन्य इलाकों से हैं. उनसे बरामद हथियारों के लाइसेंस की जांच में एसआइटी जुटी है. सूचना है कि इस मामले में एसएसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) काफी गोपनीय तरीके से कार्रवाई कर रही है. एसआइटी में एसएसपी के गोपनीय कार्यालय के टेक्निकल सेल में पोस्टेड तेज-तर्रार दारोगाओं को शामिल किया है.
डीएम ऑफिस को नहीं दी गयी थी सूचना
एक दारोगा ने बताया कि बैंकों या अन्य संस्थानों में निजी सुरक्षागार्ड की नौकरी करनेवालों के लिए संबंधित कंपनी कई शर्ते रखती हैं. उनमें हथियार का लाइसेंस होना एक शर्त है. कई बेरोजगार लोगों ने हथियार का फर्जी लाइसेंस दिखा कर इन निजी सुरक्षा एजेंसियों में नौकरी ले ली है. अब जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया है.
कहां से आये हथियार, जांच में जुटी पुलिस
निजी सुरक्षागार्डो से मिले हथियारों के लाइसेंस जम्मू कश्मीर व अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के हैं. मामले की जांच में जुटी एसआइटी यह पता लगाने में लगी है कि हथियारों की खरीदारी कहां से हुई है. कहीं इन हथियारों के सप्लायर वहीं गिरोह तो नहीं है, जो भाकपा-माओवादी संगठन को हथियार व कारतूस सप्लाइ करता है. इधर, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 11 बंदूकों के साथ गिरफ्तार 15 लोगों से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इनके बारे में पूरी जानकारी जानकारी दे दी जायेगी
आरक्षण देने पर लोहारों ने जतायी खुशी
गया. सरकार द्वारा लोहार जाति को एससी में शामिल किये जाने को लेकर लोहार युवा जनजाति संघर्ष मोरचा ने प्रसन्नता जाहिर की है. गुरुवार को मोरचा के सदस्यों ने शंभु विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक की. इस दौरान सरकार के इस फैसले का स्वागत किया किया इस मौके पर मोरचा के सचिव मनोज विश्वकर्मा, अध्यक्ष सुमन विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य जयंत कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, बिहार राज्य लोहार जनजाति मोरचा की भी एक बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वृजनंदन प्रसाद विश्वकर्मा ने की. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लोहार जाति को एससी में शामिल करने पर खुशी व्यक्त की गयी. इस मौके पर एक प्रतिनिधि मंडल भीम विश्वकर्मा के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुंच जदयू नेता उपेंद्र प्रसाद से मिला व सरकार के प्रति आभार प्रगट किया. प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा सचिव सुरेंद्र शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा व मनोज विश्वकर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement