Advertisement
नादरागंज में रंगदारों ने ढाया कहर
बाप-बेटे को बनाया निशाना गया : सिविल लाइंस थाने के नादरागंज मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद अख्तर बावर्ची व उनके तीन बेटे मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद राजा, मोहम्मद बंटी व मोहम्मद भोलू पर रंगदारों ने सोमवार की रात करीब 10:45 बजे हमला किया. करीब 10-12 की संख्या में रहे रंगदारों ने बाप-बेटों की पिटाई की और 30 […]
बाप-बेटे को बनाया निशाना
गया : सिविल लाइंस थाने के नादरागंज मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद अख्तर बावर्ची व उनके तीन बेटे मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद राजा, मोहम्मद बंटी व मोहम्मद भोलू पर रंगदारों ने सोमवार की रात करीब 10:45 बजे हमला किया.
करीब 10-12 की संख्या में रहे रंगदारों ने बाप-बेटों की पिटाई की और 30 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दी. चारों को जख्मी कर हमला वहां से भाग निकले. चारों घायल सिविल लाइंस थाने पहुंचे और दारोगा गौरीशंकर प्रसाद से शिकायत की. पीड़ितों ने हमलावरों की पहचान दारोगा को बताया. दारोगा के निर्देश पर पैट्रोलिंग पुलिस ने नादरागंज मुहल्ले में छापेमारी की. लेकिन, वे फरार मिले.
दानिश व उसके दो भाइयों के विरुद्ध शिकायत दर्ज: घायल अख्तर बावर्ची ने दारोगा को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि नादरागंज के दानिश ने पिछले वर्ष रजमान के समय में 20,000 रुपये की रंगदारी ली थी. इस बार वह रंगदारी के रूप में 30,000 रुपया मांग रहा था. लेकिन, उन्होंने बेटी की शादी करने का हवाला देकर रंगदारी नहीं दी, तो दानिश ने अपने भाई फैसल व अफरीदी सहित 10-12 गुंडों के साथ हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि वह अपने बेटों के साथ नमाज पढ़ कर मसजिद से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हमला किया.
घायलों का कराया गया इलाज : दारोगा गौरी शंकर ने बताया कि घायल अख्तर बावर्ची व उनके बेटों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. आरोपित रंगदार दानिश, फैसल व अफरीदी व उनके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement