Advertisement
विष्णुपद क्षेत्र से स्कूली बच्च अगवा
गया : शहर के विष्णुपद मंदिर क्षेत्र की मौर्या गली स्थित एक स्कूल से शुक्रवार को अपने घर लौट रहे पांच वर्षीय कार्तिक नामक बच्चे का अपहरण कर दो युवक भागने लगे. लेकिन, आरोपित युवकों पर कार्तिक के फुफेरे भाई सुदामा कुमार दूबे की नजर पड़ गयी. उसने शोर मचाया, तो मुहल्ले के लोग जुट […]
गया : शहर के विष्णुपद मंदिर क्षेत्र की मौर्या गली स्थित एक स्कूल से शुक्रवार को अपने घर लौट रहे पांच वर्षीय कार्तिक नामक बच्चे का अपहरण कर दो युवक भागने लगे. लेकिन, आरोपित युवकों पर कार्तिक के फुफेरे भाई सुदामा कुमार दूबे की नजर पड़ गयी. उसने शोर मचाया, तो मुहल्ले के लोग जुट गये और दोनों को धर दबोचा. इसके बाद लोगों की भीड़ ने आरोपितों की जम कर पिटाई कर दी.
सूचना पाकर विष्णुपद थाने के दारोगा मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान विष्णुपद थाने के नारायण चुआं-मंगलागौरी मंदिर इलाके के रहनेवाले सुमित शर्मा के बेटे संतोष कुमार व प्रकाश कुमार के रूप में हुई है.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक विष्णुपद मंदिर के पास हनुमान गच्छी मुहल्ले के रहनेवाले सुदर्शन लाल चौधरी का बेटा है. पकड़ा गया संतोष पेशे से ड्राइवर है और वह सुदर्शन लाल चौधरी की गाड़ी चलाया करता था. गलत व्यवहार के कारण श्री चौधरी ने संतोष को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद से संतोष उन्हें लगातार धमकी दिया करता था.
शुक्रवार को मौर्या स्थित बाल विद्या कुंज नामक स्कूल से कार्तिक लौट रहा था. इसी दौरान संतोष ने अपने भाई प्रकाश कुमार की मदद से कार्तिक का अपहरण कर लिया. लेकिन, फुफेरे भाई सुदामा कुमार दूबे व स्थानीय लोगों की सजगता से कार्तिक अगवा होने से बच गया.
थानाध्यक्ष ने आशंका जतायी कि नौकरी से निकाले जाने के प्रतिशोध में ही संतोष ने बच्चे के अपहरण की योजना बनायी. कार्तिक के फुफेरे भाई ने गिरफ्तार संतोष व प्रकाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement