मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच की और आसपास के लोगों से भी कुछ जानकारी ली. दुकानदार शालिग्राम मेहता ने पुलिस को आवेदन देकर चार लाख 12 हजार छह सौ रुपये के 35 टायर चोरी किये जाने की सूचना दी. पता चला है कि चोरों ने पास के ही एक पान दुकान व मिठाई दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की थी. गौरतलब है कि उक्त टायर शो रूम में 14 जुलाई, 2014 को भी सेंधमारी की गयी थी, लेकिन चोर चोरी में सफल नहीं हो सके थे. उसी रात चोरों ने पास के सात दुकानों को निशाना बनाया था. इन चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो सका.
Advertisement
शो रूम से चार लाख के 35 टायर चोरी
मानपुर: गया-नवादा मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात चोरों ने मानपुर टायर सेंटर का शटर तोड़ कर चार लाख 12 हजार छह सौ रुपये के टायर चोरी कर ली. बुधवार को चोरी का खुलासा हुआ. आसपास के लोगों ने शटर टूटे होने की सूचना दुकान के मालिक शालिग्राम मेहता को […]
मानपुर: गया-नवादा मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात चोरों ने मानपुर टायर सेंटर का शटर तोड़ कर चार लाख 12 हजार छह सौ रुपये के टायर चोरी कर ली. बुधवार को चोरी का खुलासा हुआ. आसपास के लोगों ने शटर टूटे होने की सूचना दुकान के मालिक शालिग्राम मेहता को दी. दुकान पर पहुंचे श्री मेहता ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया.
पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए जदयू नेता डॉ रामकुमार मेहता ने कहा कि लुटेरे सरेरात घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस का गश्ती दल सोया रहता है. अगर गश्ती होती, तो चोरी नहीं होती. इधर, दुकानदार का कहना है कि चोरों का मनोबल बढ़ गया है. यह दुकान गांव-घर में है. अगर यहां से चोरी हो जाये, तो बाहर की तो कोई गारंटी ही नहीं. उन्होंने कहा कि संभव है कि इस चोरी में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो.
उल्लेखनीय है कि गया-डोभी मार्ग पर एयरपोर्ट के पास भी टायर के एक शो रूम में चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement