21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व नक्सली दस्तावेज बरामद

गया: 17 मई को माओवादी नेता सरिता गंझू व झारखंड में 12 माओवादियों के पुलिस द्वारा मार गिराने की घटना के बाद भाकपा-माओवादी संगठन इसका बदला लेने के फिराक में है. खुफिया एजेंसियों ने सरकार को अलर्ट किया है कि माओवादी संगठन गया, औरंगाबाद, पलामू व चतरा जिले की सीमा पर स्थित किसी भी थाना […]

गया: 17 मई को माओवादी नेता सरिता गंझू व झारखंड में 12 माओवादियों के पुलिस द्वारा मार गिराने की घटना के बाद भाकपा-माओवादी संगठन इसका बदला लेने के फिराक में है. खुफिया एजेंसियों ने सरकार को अलर्ट किया है कि माओवादी संगठन गया, औरंगाबाद, पलामू व चतरा जिले की सीमा पर स्थित किसी भी थाना व पुलिस पिकेट को निशाना बना सकते हैं.

इसके लिए माओवादी संगठन के शीर्षस्थ नेताओं की एक बैठक बांकेबाजार, इमामगंज व लुटुआ थाने के सीमावर्ती इलाके में स्थित जंगल में होनी है. खुफिया जानकारी मिली है कि इस बैठक में भाकपा-माओवादी संगठन के बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य संदीप यादव व जोनल कमांडर इंदल भोक्ता भी हो सकते हैं. इस सूचना पर मंगलवार की शाम एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी राकेश कुमार व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव ने सीआरपीएफ व एसटीएफ जवानों के साथ शेरघाटी अनुमंडल के नक्सली इलाकों में छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने डोभी व बाराचट्टी थाने की सीमा पर स्थित नक्सलियों के ठिकाने से एक बंदूक, सात कारतूस व लेवी वसूलने से संबंधित दस्तावेज बरामद किये. हालांकि, पुलिस के आने की भनक नक्सलियों को मिल गयी थी.

माओवादी नेताओं के परिजनों को एसएसपी ने समझाया : इस ऑपरेशन के दौरान एसएसपी ने बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ के बाबूरामडीह स्थित माओवादी नेता संदीप यादव व असुराइन स्थित जोनल कमांडर इंदल भोक्ता के घर पर छापेमारी की. माओवादी नेता संदीप यादव के घर में मौजूद उनके माता-पिता को एसएसपी ने अपना परिचय दिया और कहा कि पुलिस बेवजह गोली व बम-बारूद चलाना नहीं चाहती है. लेकिन, उनका बेटा खून-खराबा कर निदरेषों की जान ले रहा है. इस कारण पुलिस भी गोली चलाने के लिए मजबूर है. लेकिन, यह कबतक चलेगा ? दिनों दिन पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है. कब तक संदीप यादव पुलिस से भागता फिरेगा. किसी न किसी दिन वह पुलिस की गोलियों का शिकार हो ही जायेगा. अच्छा है कि अपने बेटे को समाज की मुख्य धारा में लौटने के लिए समझाएं.

क्यों सरिता गंझू की मौत मरना चाहता है इंदल : असुराइन स्थित माओवादी जोनल कमांडर इंदल भोक्ता के घर पहुंचे एसएसपी ने उनके भाई विष्णु भोक्ता व उनकी मां को समझाते हुए कहा कि इंदल भोक्ता क्यों माओवादी सरिता गंझू की मौत मरना चाहता है. 17 मई को इंदल पुलिस से बच गया. अगर उसी दिन पकड़ा जाता तो उसका भी हाल वही होता जो सरिता गंझू के साथ हुआ था. उन्होंने परिजनों से इंदल को समझाने को कहा.

एसएसपी ने बांकेबाजार से एक को उठाया : इसके पहले एसएसपी ने बांकेबाजार स्थित एक मकान में छापेमारी कर सोनदाहा के एक युवक को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर लुटुआ गांव से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया. वहां से एसएसपी पुन: बांकेबाजार-इमामगंज मुख्य रोड पर गोइठा गांव में रहनेवाले मुखिया मोहन यादव के घर में छापेमारी की. वहां एसएसपी ने मुखिया के भतीजा द्वारिका यादव के बारे में पूछताछ की. एसएसपी ने अपने साथ लिये दोनों युवकों को मुखिया के परिजनों से पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन, परिजनों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. पुलिस किसी गोविंद जी नामक युवक के बारे में छानबीन कर रही थी.

छापेमारी के दौरान हुई फायरिंग, पर एसएसपी ने किया इनकार : सूचना है कि मंगलवार की रात एसएसपी गुपचुप तरीके से सादे लिबास में ठोंगिला गांव में एक युवक के घर गये. रात होने के कारण गांववाले समझ नहीं सके कि उनके गांव में पुलिस आयी है या चोर. गांववालों ने हल्ला करना शुरू किया तो पुलिस ने वहां की स्थिति भांपते हुए गांव से निकलने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस वहां अपने आप को घिरता देख कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए बांकेबाजार वापस लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें