बेतिया में अधिवक्ता के यहां सरकारी बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात थे रजनीश कुमार
गया : बेतिया जिले के मुफस्सिल थाने के बानुछापर में कमांडो रजनीश कुमार की हत्या के बाद कोंच थाने के सोनडीहा, टिकारी थाने के भवनपुर व संडा पंचायत स्थित महिमापुर गांव में सन्नाटा पसर है.
गांव के लोग रजनीश की पत्नी प्रियंका उर्फ डॉली व उसके दोनों मासूम चेहरा देख सकते में हैं. डॉली के गर्भ में बच्चा पल रहा है. लोग उस बच्चे की सलामती को लेकर भी चिंतित हैं. टिकारी थाने के महिमापुर की रहने वाली डॉली के पिता धनंजय शर्मा बताते हैं कि परदेस में रह कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर पाई–पाई जमा किया.
वर्ष 2007 में रजनीश के साथ धूमधाम से डॉली के हाथ पीले किये. वह दो बच्चों के नाना भी बने. घर की महिलाओं ने बताया था कि फिर नाना बननेवाले हैं. अब आनेवाले मासूम का क्या होगा, लेकिन न जाने हमारे परिवार पर किसी नजर लग गयी.