कुछ रुपये हजारीबाग के रहनेवाले एक युवक के बैंकखाते में भी ट्रांसफर किये गये हैं. हजारीबाग के युवक से संपर्क करने पर पता चला कि उसका एटीएम कार्ड भी चोरी हो गया था. लेकिन, खाते में सिर्फ 12 रुपये होने के कारण वह इसकी शिकायत थाने में नहीं कर सका था. इधर, बदमाशों ने हजारीबाग के युवक के खाते में ट्रांसफर किये गये रुपये को भी एटीएम कार्ड के जरिये निकाल लिया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को माड़नपुर स्थित एसबीआइ की एटीएम में लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला जायेगा. उससे उन युवकों की पहचान हो पायेगी, जिन्होंने धोखे से मुन्नी देवी के बेटे का एटीएम कार्ड बदल लिया था.
Advertisement
बैंक से उड़ा लिये 1.15 लाख रुपये
गया: गया शहर में बदमाशों द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले की रहनेवाली मुन्नी देवी के बेटे का है. बदमाशों ने धोखा देकर उसका एसबीआइ का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी कर […]
गया: गया शहर में बदमाशों द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले की रहनेवाली मुन्नी देवी के बेटे का है. बदमाशों ने धोखा देकर उसका एसबीआइ का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस मामले को लेकर महिला ने विष्णुपद थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुन्नी देवी का 16 वर्षीय बेटा कार्ड लेकर एटीएम से रुपये निकालने गया था. इस दौरान कुछ युवकों ने धोखे से उसके एटीएम कार्ड का गुप्त कोड देख लिया और झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद दो दिनों में बदमाशों ने उस एटीएम कार्ड के जरिये 1.15 लाख रुपयों की निकासी कर ली. मामले की छानबीन में पता चला है कि उक्त एटीएम कार्ड से एपी कॉलोनी व मानपुर समेत कई स्थानों की एटीएम से रुपये की निकासी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement