22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में गया पुलिस पर दूसरी बार हमला

गया:जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार की रात एक अपराधी को गिरफ्तार करने पर उसके समर्थकों ने मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसवालों की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने व उनके हथियारों को छीनने का भी प्रयास किया. इसमें जब हमलावर नाकाम रहे, […]

गया:जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार की रात एक अपराधी को गिरफ्तार करने पर उसके समर्थकों ने मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसवालों की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने व उनके हथियारों को छीनने का भी प्रयास किया. इसमें जब हमलावर नाकाम रहे, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने संयम से काम लिया और बीच-बचाव का रास्ता खोजने में जुट गयी.
पुलिसवालों ने दूर से ही आवाज देकर हमलावरों को कानून को हाथ में नहीं लेने की सलाह दी, लेकिन, हमलावर मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को अपनी गाड़ी में बैठा कर वहां से हटने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने पुलिस की नयी टाटा सूमो पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले. इसी बीच पुलिस टीम पर हमले की सूचना सिटी एसपी राकेश कुमार को मिली. उन्होंने तत्काल शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह, शेरघाटी थाने के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा व डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवानों को भेजा.
अतरी में भी हुआ था हमला : गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही अतरी थाने के सूखेबिगहा में एक मारपीट के मामले की छानबीन करने गयी पुलिस पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था और फायरिंग भी की थी. साथ ही, सैप के एक जवान के हथियार की मैगजीन तोड़ दी थी, जिससे 30 कारतूस गिर गये थे.
पुलिसवालों को नहीं आयीं गंभीर चोटें
सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हुए हमले से कुछ सिपाहियों को चोटें लगी हैं. लेकिन, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने में हमलावर सफल नहीं हो सके. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. हमलावरों की पहचान करने की कोशिश हो रही है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्ती से निबटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें