गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद रोड में गुरुवार की रात ज्वेलरी दुकान के सामने कार खड़ी करने को लेकर एक डॉक्टर व एक दुकानदार भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच जम कर हुई बहस धक्का-मुक्की में तब्दील हो गयी.
इस घटना का विरोध सर्राफा बाजार के कई दुकानदारों ने किया. पीके आभूषण नामक दुकान के मालिक विनय कुमार वर्मा सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि शाम के समय जेवरात की खरीदारी करने विशेष कर महिलाएं आती हैं. उनके दुकानों के सामने कार सहित अन्य गाड़ियों की अवैध पार्किग कर दी जाती है. इससे ग्राहकों को दुकान तक आने में काफी कठिनाई होती है. श्री वर्मा ने बताया कि गाड़ी लगाने से मना करने पर गाड़ी मालिकों द्वारा दुकानदारों से र्दुव्यवहार किया जाता है.
इसी प्रकार की घटना गुरुवार की रात हुई. उनके दुकान के सामने एक डॉक्टर ने अपनी कार लगा दी और वहां से काफी दूर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में समान की खरीदारी करने चले गये. उनके भाई ने दो बार डॉक्टर को गाड़ी हटाने की बात कही. लेकिन, डॉक्टर उनसे उलझ गये. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से की गयी है. साथ ही सर्राफा बाजार में वाहनों की अवैध पार्किग को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, इस घटना को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के रंग बहादुर रोड में स्थित पिपरपांती मुहल्ले में रहनेवाले डॉ उज्जवल कुमार ने मारपीट व र्दुव्यवहार करने को लेकर दुकानदार प्रभु लाल वर्मा, विनय कुमार वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, सनी वर्मा व प्रमोद वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.