23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूबेट का रिजल्ट जारी

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने गुरुवार को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीयूबी डॉट एसी डॉट इन पर घोषित कर दिया. यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार एंट्रेंस टेस्ट (सीयूबेट) नाम से गया व पटना समेत देशभर के 15 केंद्रों पर 30 व 31 मई को ऑनलाइन परीक्षा […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने गुरुवार को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीयूबी डॉट एसी डॉट इन पर घोषित कर दिया.
यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार एंट्रेंस टेस्ट (सीयूबेट) नाम से गया व पटना समेत देशभर के 15 केंद्रों पर 30 व 31 मई को ऑनलाइन परीक्षा ली गयी थी. इसमें करीब 2500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सीयूएसबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ सीएल प्रभावती ने बताया कि चार इंटीग्रेटेड अंडर ग्रेजुएट कोर्स, 15 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स व सात विषयों में इंटीग्रेटेड एमफिल-पीएचडी के रिजल्ट की घोषणा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कर दी गयी है.
गुजरना पड़ेगा इंटरव्यू से
यूनिवर्सिटी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को अब लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत इंटरव्यू से गुजरना होगा, जिसका आयोजन यूनिवर्सिटी के पटना कैंपस में 15 से 20 जून के बीच होगा. उन्होंने कहा कि यूनिविर्सिटी की ओर से पूर्व घोषित नामांकन समय सारणी के अनुसार स्नातक स्तर में ऑनलाइन परीक्षा में सफल छात्रों के लिए 15 से 17 जून के बीच इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. स्नातकोत्तर स्तर पर साइंस (विज्ञान) संकाय के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू का आयोजन 16 से 18 जून, जबकि आर्ट्स (कला) के छात्रों को 17 से 19 जून के बीच इंटरव्यू में शामिल होना होगा. एमए हिंदी में नामांकन के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू 18 से 20 जून के बीच होगा. कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर या तो उपलब्ध है या बहुत जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें