19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा से गया लाया जायेगा गंगाजल !

गया: आनेवाले समय में गया शहर के लोगों को पीने के लिए गंगा नदी का पानी मुहैया कराया जायेगा. 450 करोड़ रुपये के इस वाटर प्रोजेक्ट (जल परियोजना) के तहत फतुहा से गंगा नदी का पानी गया लाया जायेगा. वाटर प्रोजेक्ट को निगम से मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर और तेजी से काम […]

गया: आनेवाले समय में गया शहर के लोगों को पीने के लिए गंगा नदी का पानी मुहैया कराया जायेगा. 450 करोड़ रुपये के इस वाटर प्रोजेक्ट (जल परियोजना) के तहत फतुहा से गंगा नदी का पानी गया लाया जायेगा. वाटर प्रोजेक्ट को निगम से मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर और तेजी से काम होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट को 2030 तक शहर की आबादी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. डीपीआर के मुताबिक, 2030 तक गया शहर की आबादी लगभग आठ लाख हो जायेगी.
तीन फेज में होगा काम
वाटर प्रोजेक्ट को तीन भागों में बांटा गया है. पहले फेज में पाइपलाइन का विस्तार कर शहर के हर गली-मुहल्ले के घरों में वाटर कनेक्शन दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, यह प्रक्रिया टेंडर में जा चुकी है. इस फेज के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने 192 करोड़ के लोन की मंजूरी दे दी है. दूसरे फेज में शहर के चयनित स्थलों पर बोरिंग कर वाटर टैंक का निर्माण किया जायेगा. तीसरे फेज में फतुआ से गंगा के पानी को लाया जायेगा, ताकि फल्गु नदी में वर्ष भर पानी रहे. इससे वाटर लेयर (जल स्तर) बरकरार रखने में मदद मिलेगी.
जल स्तर की हो चुकी है जांच
अभी तक प्रोजेक्ट में बेसिक स्तर पर कई काम कर लिये गये हैं. अहमदाबाद से आयी टीम ने शहर के दंडीबाग, केंदुई, जोड़ा मसजिद, मस्तलीपुर व भुसुंडा आदि क्षेत्रों में वाटर लेयर की जांच कर चुकी है. इन स्थानों पर वाटर टैंक (जल मीनार) का निर्माण किया जाना है. वहीं, मुंबई से आयी टीम ने भी शहर की सड़कों की मैपिंग की, उसी हिसाब से शहर में पाइपलाइन बिछायी जायेगी. राज्य सरकार की एजेंसी बुडको की ओर से तैयार इस योजना पर सितंबर से काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें