28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन से मिली बीएड समेत 44 कोर्सो को मंजूरी

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस व विभिन्न कॉलेजों में चल रहे 44 वोकेशनल कोर्सो के लिए एमयू द्वारा तैयार ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन को राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें 29 रेगुलर व 15 दूरस्थ कोर्स शामिल हैं. अब सरकार की हरी झंडी मिलते ही इन कोर्सो में नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस व विभिन्न कॉलेजों में चल रहे 44 वोकेशनल कोर्सो के लिए एमयू द्वारा तैयार ऑर्डिनेंस एंड रेगुलेशन को राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें 29 रेगुलर व 15 दूरस्थ कोर्स शामिल हैं. अब सरकार की हरी झंडी मिलते ही इन कोर्सो में नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
उधर, सीटों के निर्धारण के मामले में सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने भी नरमी दिखाते हुए एमयू प्रशासन को एक वर्ष के लिए पूर्व की सीटों पर नामांकन लेने का इशारा कर चुकी है. उम्मीद है कागजी औपचारिकताओं के बाद सभी कोर्सो में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. एमयू प्रशासन ने भी इस दिशा में तत्परता के साथ उच्च शिक्षा द्वारा पूछे गये सवालों व अहर्ता पूरा करने वाली शर्तो के प्रति प्रतिबद्धता दिखायी है.
एमयू के कुलसचिव डॉ एसके सिंह ने बताया है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये सवालों के जवाब उपलब्ध करा दिये गये हैं. उम्मीद है कि जल्द ही नए सत्र में नामांकन शुरू हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें