सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम पुलिस व गया पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति के गिरफ्तार होने की सूचना है, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे, लेकिन सूत्रों की मानें तो सासाराम लूट मामले का लिंक गया से जुड़ा हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सासाराम में इस फाइनेंस कंपनी में अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के दम पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारी और ग्राहकों को शौचालय बंद कर लूटपाट की थी.