35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेके पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल आज से

गया: राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले संविदा पदाधिकारी व कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि आपातकालीन सेवा को हड़ताल से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है. इधर सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार ने नियमित कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया है. राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी […]

गया: राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले संविदा पदाधिकारी व कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि आपातकालीन सेवा को हड़ताल से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है. इधर सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार ने नियमित कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया है.
राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई. इसमें हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कार्यालय में सोमवार को धरना व प्रदर्शन का भी निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता टीबी कंट्रोल इंप्लॉइ एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष जावेद अख्तर ने की.
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मो युसुफ, राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार व सचिव मुरारी प्रसाद सिंह आदि ने सभी ठेके बर बहाल कर्मचारियों से धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया. बैठक में अखिलेश कुमार, दिलीप कुमार, आशीष कुमार दत्ता, राजीव कुमार रंजन, संतोष कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, विवेकानंद, शाह उमैर व आलोक कुमार ने भाग लिया. इधर, सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए नियमित कर्मचारियों को हाइ अलर्ट कर दिया गया है, ताकि स्वास्थ्य सेवा पर कोई प्रभाव न पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें