Advertisement
कैरियर फेयर : अवसर आपके द्वार
गया: जिले के मेधावी छात्र, जो इस वर्ष 10वीं, 12 वीं व स्नातक की परीक्षा देने के बाद अपने कैरियर को दिशा देने के प्रयास में हैं, उनके लिए प्रतीक्षा की घड़ियां तेजी से कम हो रही हैं. अवसर उनके द्वार पहुंच रहा है. आगामी शनिवार को शहर में बिसार तालाब के पास होटल गर्व […]
गया: जिले के मेधावी छात्र, जो इस वर्ष 10वीं, 12 वीं व स्नातक की परीक्षा देने के बाद अपने कैरियर को दिशा देने के प्रयास में हैं, उनके लिए प्रतीक्षा की घड़ियां तेजी से कम हो रही हैं. अवसर उनके द्वार पहुंच रहा है. आगामी शनिवार को शहर में बिसार तालाब के पास होटल गर्व रेजीडेंसिया में प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर मार्गदर्शन फेयर शुरू होनेवाला है. इस अवसर का लाभ उठाकर छात्र अपना नॉलेज बढ़ाने के साथ ही एजुकेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
अपने लिए कैरियर संबंधी विकल्पों के बारे में भी जान सकते हैं. छात्रों की कैरियर संबंधी समस्याओं व जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों के तहत बिहार-झारखंड के छात्रों को कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर फेयर-2015 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न भागों से विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल हो रहे हैं. कैरियर फेयर में छात्रों व अभिभावकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा. पंजीयन भी नि:शुल्क रहेगा. इतना ही नहीं, हर एक घंटे पर लॉटरी के माध्यम से एक छात्र का नाम घोषित होगा, जो पुरस्कृत होगा. वर्तमान आधुनिक दौर में जब शिक्षा का बड़े पैमाने पर बाजारीकरण हो चुका है, छात्रों के सामने पारंपरिक पाठ्यक्रमों की अपेक्षा व्यावसायिक व रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भरमार है. पर, अक्सर छात्र कुशल मार्गदर्शन के अभाव में खुद के लिए कैरियर का सही विकल्प नहीं चुन पाते और कोर्सो की भीड़ में ही खो जाते हैं. इससे छात्रों का बेशकीमती समय तो बर्बाद होता ही है, साथ ही छात्र अपने कैरियर को बेहतर रूप नहीं दे पाते, जिसका नुकसान उन्हें भविष्य में उठाना पड़ता है.
प्रतिष्ठित संस्थानों के लग रहे स्टॉल्स: कैरियर फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आनेवाले शिक्षण संस्थान अपने स्टॉल लगायेंगे. इनमें मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरू, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर व पंजाब के शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं.
स्टूडेंट्स को मिलेंगे पुरस्कार भी: कैरियर फेयर में छात्रों को प्रवेश व पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. साथ ही छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए हर घंटे लॉटरी के माध्यम से स्टूडेंट्स के नाम घोषित किये जायेंगा, जिन्हें उसी दिन पुरस्कृत भी किया जायेगा.
दो दिनों का है आयोजन
दो दिवसीय कैरियर फेयर में देश के चुनिंदा शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं. ये बीटेक, बीइ, बी फॉर्मा, बीसीए, बीबीए, बीएचएम, एमसीए, एमबीए व एमबीबीएस जैसे कोर्स संचालित करते हैं. गया जिले के छात्र-छात्रओं के लिए 30 व 31 मई को स्थानीय होटल गर्व रेजीडेंसिया में कैरियर फेयर का आयोजन किया गया है.
मिलेगी स्पॉट काउंसेलिंग व नामांकन की सुविधा
कैरियर फेयर में शामिल संस्थानों की आर से स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा स्तर के विभिन्न कोर्सो से संबंधित जानकारियां दी जायेंगी. इसके अलावा छात्रों को मेले में स्पॉट काउंसेलिंग व नामांकन की सुविधा भी प्राप्त होगी.
सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे तक आ सकेंगे स्टूडेंट्स
यह कैरियर एवं एजुकेशन फेयर सुबह 10 बजे से शाम के आठ बजे तक चलेगा. इस दौरान छात्र-छात्रएं एवं अभिभावक मेले में पहुंच कर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, वित्त आदि क्षेत्रों से जुड़े संस्थानों के बारे में एक ही छत के नीचे पूरी जानकारी मिल जायेगी. प्रभात खबर की इस पहला का सीधा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा. मेले में जितने संस्थान आ रहे हैं, उन सबके बारे में बाहर जाकर जानकारी एकत्र करने में अभिभावक ज्यादा परेशान होते, ज्यादा खर्चे उठाते पड़ते, वहीं प्रभात खबर की पहल पर यहां एक ही के नीचे उन्हें ये सुविधाएं मिल जायेंगी. वह भी निशुल्क.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement