27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के दोषियों पर होगी कार्रवाई : चौधरी

डुमरिया/इमामगंज: अति नक्सल प्रभावित डुमरिया थाने के हुरमेठ गांव में रविवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी, पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव व पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव सहित कई लोगों ने पिछले दिनों नक्सली संगठन टीपीसी द्वारा मारे गये संजय यादव के परिजनों से मुलाकात की. श्री चौधरी परिजनों […]

डुमरिया/इमामगंज: अति नक्सल प्रभावित डुमरिया थाने के हुरमेठ गांव में रविवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी, पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव व पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव सहित कई लोगों ने पिछले दिनों नक्सली संगठन टीपीसी द्वारा मारे गये संजय यादव के परिजनों से मुलाकात की. श्री चौधरी परिजनों से हत्या के बारे मे विस्तार से जानकारी ली एवं भरोसा दिलवाया कि जो भी इस हत्या कांड में दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.
विदित हो कि आठ मई की रात नक्सली संगठन टीपीसी के हथियार बंद दस्ते ने घर पर धावा बोल कर संजय यादव समेत तीन लोगों को अपने ले गया था. बाद में दो लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया था और संजय यादव को तीन गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को काचर मोड़ के पास फेंक दिया था. मुलाकात के दौरान लखन लाल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद व मुरारी यादव कई लोग मौजूद थे.
विस अध्यक्ष 28 को करेंगे पुल व सड़क का शिलान्यास : विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक उदय नारायण चौधरी ने बताया कि 28 मई को काचर नदी, कबीसा नदी व सुरहर नदी पर पुल एवं डुमरिया स्थित जनता उच्च विद्यालय से बेलवा घाट तक जानेवाली मुख्य सड़क का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि शिलान्यास के समय पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, अतरी विधायक कृष्णनंदन यादव, पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे.
कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए विस अध्यक्ष : विस अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी इमामगंज स्थित शंभु मार्केट में कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. चर्चा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रह्वाद प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद व दिनेश प्रसाद आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें