21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्थानों पर मिलेंगे टिकट

गया: तीर्थयात्रियों की सेवा देवताओं की सेवा के समान है. पितृपक्ष मेले में गयाजी आनेवाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह का कष्ट नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ये बातें पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने कहीं. वह प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक करने […]

गया: तीर्थयात्रियों की सेवा देवताओं की सेवा के समान है. पितृपक्ष मेले में गयाजी आनेवाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह का कष्ट नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ये बातें पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने कहीं. वह प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए न केवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, बल्कि शहर के विभिन्न 10 स्थानों पर रेल टिकट काउंटर भी खोले जायेंगे. जंकशन पर खाने-पीने का उत्तम प्रबंध भी रहेगा. तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए रेल प्रशासन नि:शुल्क सहायता सह चिकित्सा शिविर लगायेगा.

जबलपुर व दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेंने
श्री छावड़ा ने कहा कि गया जंकशन से जबलपुर स्पेशल व नयी-दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. शहर में विभिन्न 10 स्थानों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेसीवीएस) के माध्यम से मेले के दौरान तीर्थयात्रियों रेल टिकट मुहैया कराये जायेंगे. जंकशन व डेल्हा के सभी 10 बुकिंग काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने साफ -सफाई, जलापूर्ति, शौचालय, प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था समेत विभिन्न प्लेटफॉर्मो, रेलवे ट्रैक व प्रतीक्षालयों का भी जायजा लिया.

इस दौरान उनके साथ मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम अनूप कुमार, सीनियर डीएन टू शबीब अहमद, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, आइडब्ल्यूओ कमलेश कुमार, एरिया ऑफिसर विनोद झा, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें