नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि शिविर के माध्यम से होल्डिंग टैक्स की वसूली के साथ ही नये भवनों का असेसमेंट भी किया जा रहा है.
श्री लाल ने बताया कि वार्डो में शिविर लगा कर होल्डिंग टैक्स की वसूली करने से लोगों को एक साथ कई फायदे मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि दरवाजे पर टैक्स की वसूली, नये मकानों का असेसमेंट व वैसे घरों में जलापूर्ति योजना के तहत कनेक्शन भी दिये जा रहे हैं जिन्होंने होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर दिया है. कनेक्शन देने वाले कर्मचारी होल्डिंग टैक्स भुगतान की रसीद देख कर ही कनेक्शन दे रहे हैं. श्री लाल ने बताया कि छोटे-छोटे बकायेदारों के बाद अब बड़े बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए अभियान चलाया जायेगा.