गया/कोलकाता: कोलकाता स्थित एडवांस ट्यूलिप ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस (एटीजीआइ) पूर्वी भारत के अग्रणी बिजनेस स्कूलों में से एक है. फिलहाल इसके दो शिक्षण संस्थान हैं. संस्थान का दावा है कि यहां पढ़नेवाले छात्र तरह-तरह की सुविधाएं पाते हैं.
संस्थान की ओर से कुशाग्र छात्र, जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाते हैं, ट्यूशन फीस में 10 फीसदी स्कॉलरशिप पाते हैं. एससी/एसटी छात्रों को भी स्कॉलरशिप की सुविधा है. संस्थान द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसके पास बेहतरीन ढांचागत सुविधाओं से लैस वाइफाई कैंपस है, जो बिजनेस स्टडीज के लिए आये छात्रों के लिए काफी जरूरी व मददगार है.
एटीजीआइ के दो संस्थान हैं. इनमें से एक है- एडवांस इंस्टीच्यूट ऑफ मॉडर्न टेक्नोलॉजी. कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थित इस संस्थान में बीबीए, बीसीए और बीएचएम की पढ़ाई होती है. दूसरा है एडवांस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (एसीएम). उत्तर 24 परगना के ही कांकीनाड़ा में नारायणपुर के पास स्थित इस कॉलेज में दो वर्षीय फुल टाइम रेसिडेंसियल एमबीए कोर्स की पढ़ाई होती है.
एटीजीआइ के ये दोनों संस्थान वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से संबद्ध हैं. एटीजीआइ का दावा है कि उसके यहां समर इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल विजिट और मैनेजमेंट गेम्स के अतिरिक्त और भी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. संस्थान का यह भी दावा है कि इसके छात्रों को विप्रो, रिलायंस, टीसीएस, कैप जेमिनी, कॉक्स एंड किंग्स, डिसन होस्पिटल, अपोलो और टेक महिंद्रा जैसे सम्मानित संस्थानों में प्लेसमेंट मिल चुका है.