ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को आसपास के दुकानदारों ने बुझाया. सूचना पर पहुंचे इंडिया पावर कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत शुरू की.
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, मची भगदड़
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में इन दिनों बिजली की खराब स्थिति के बीच शुक्रवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे पुरातत्व संग्रहालय के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर अचानक धू-धू कर जलने लगा. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद भगदड़ मच गयी. एहतियात के तौर पर बोधगया शहरी क्षेत्र की बिजली काट दी गयी. ट्रांसफॉर्मर […]
बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में इन दिनों बिजली की खराब स्थिति के बीच शुक्रवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे पुरातत्व संग्रहालय के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर अचानक धू-धू कर जलने लगा. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद भगदड़ मच गयी. एहतियात के तौर पर बोधगया शहरी क्षेत्र की बिजली काट दी गयी.
इंडिया पावर के इंचार्ज (यूनिट वन) प्रमोद कुरमी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के एलटी में फॉल्ट आने के कारण स्पार्क हो गया, जिससे आग लग गयी. ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने के बाद दोपहर दो बजे बिजली सप्लाइ बहाल कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि ट्रांसफॉर्मर के आसपास फुटपाथी दुकानें हैं. उनमें कपड़े व माला-फोटो व हैंडिक्राप्ट के सामान होते हैं. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को समय पर नहीं बुझाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement