Advertisement
104 सिपाही प्रोन्नत बनाये गये हवलदार
गया : डीआइजी शालीन ने गुरुवार को पुलिस बोर्ड की बैठक कर 104 सिपाहियों के हवलदार में प्रोन्नति पर अपनी मुहर लगा दी. इसमें गया व अरवल जिले के सिपाही शामिल हैं. डीआइजी की अध्यक्षता व गया के एसएसपी मनु महाराज व जहानाबाद एसपी आदित्य कुमार की मौजूदगी में हुई बोर्ड की बैठक में गया […]
गया : डीआइजी शालीन ने गुरुवार को पुलिस बोर्ड की बैठक कर 104 सिपाहियों के हवलदार में प्रोन्नति पर अपनी मुहर लगा दी. इसमें गया व अरवल जिले के सिपाही शामिल हैं.
डीआइजी की अध्यक्षता व गया के एसएसपी मनु महाराज व जहानाबाद एसपी आदित्य कुमार की मौजूदगी में हुई बोर्ड की बैठक में गया व अरवल के कुल 133 सिपाहियों को प्रोन्नति देने पर चर्चा हुई. प्रोन्नति से संबंधित कागजात की जांच व जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस दौरान 29 ऐसे सिपाही पाये गये, जो फिलहाल प्रोन्नति के लिए अपना कोरम पूरा नहीं कर रहे थे.
इस कारण उन्हें प्रोन्नति नहीं दी गयी. डीआइजी ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग में सभी पुलिसकर्मियों का योगदान होता है. चाहे वह छोटे या बड़े बड़ा पद पर हो. अगर वरीय अधिकारियों द्वारा छोटे पदों पर कार्यरत पुलिसकर्मियों के हित में काम किये जाते हैं, तो छोटे पुलिसकर्मियों में कामकाज करने की भावना व रुचि बढ़ती है. इसी कारण ज्वाइन करते ही उन्होंने सिपाहियों को प्रोन्नति देने की पहल की थी.
लगातार कई घंटों तक काम कर सिपाहियों की प्रोन्नति की फाइलें तैयार की गयीं और गुरुवार को बोर्ड की बैठक में गया व अरवल के 104 सिपाहियों की प्रोन्नति पर मुहर लगायी गयी. उन्होंने बताया कि जिन 29 सिपाहियों को प्रोन्नति नहीं मिली है, कागजात पूरा होने पर उन्हें प्रोन्नति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement