मानपुर : जनकपुर मुहल्ले में लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले 10 दिनों से जला हुआ है. इससे जनकपुर मुहल्ला व कल्पू नगर के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं. इसकी सूचना इंडिया पावर के अधिकारियों को दी गयी है.
लेकिन, इस पर अब तक पहल नहीं होने के कारण लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार की सुबह इंडिया पावर लिमिटेड के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कर्मचारियों व पदाधिकारियों के समक्ष हंगामा किया.
मुहल्ला के धर्मेद्र सिंह, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह व रिंकु कुमार का कहना है कि पिछले दस दिनों से कल्पू नगर व जनक पुर मुहल्ले के लोगों को भयंकर गरमी से जूझना पड़ रहा है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. 100 केवीए का लगा ट्रांसफॉर्मर ओवर लोड होने के कारण-बार-बार जल जा रहा है. पावर इंडिया के अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गयी. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी.
लोगों ने कहा कि बिजली बिल भी घर पर नहीं आता है. विभाग से बिल निकलवाने व जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इंडिया पावर से राकेश रंजन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.