28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल

बांकेबाजार: शेरघाटी-इमामगंज सड़क पर बुधवार को हुए दो अलग-अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना, शेरघाटी-इमामगंज सड़क पर बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावा मोड़ के पास […]

बांकेबाजार: शेरघाटी-इमामगंज सड़क पर बुधवार को हुए दो अलग-अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

पहली घटना, शेरघाटी-इमामगंज सड़क पर बांकेबाजार थाना क्षेत्र के डुमरावा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो से जा टकरायी. दुर्घटना में झारखंड के चकरहडीया थाना क्षेत्र के डुमरवार गांव निवासी रामखेलावन भोक्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बोलेरो लेकर चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष साजिद हुसैन मामला की छानबीन कर रहे हैं.

दूसरी घटना में रोशनंगज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान ऑटो एवं टाटा मैजिक (स्कूल वैन) असंतुलित होकर आपस में टकरा गये. इसमें स्कूली बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये. स्कूली बच्चों को उनके अभिभावक ने अपने स्तर पर इलाज कराने के लिए लेते गये. एक बच्चे का पैर टूट गया है, जिसे शेरघाटी अस्पताल में भरती कराया गया है. पीएचसी में इलाज कराने के दौरान आमस थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के अरविंद प्रसाद, बांकेबाजार थाना क्षेत्र के रोडीडीह गांव अपने ससुराल आये हुए थे, ने आरोप लगाया कि बेहोशी के दौरान उनके पैकेट से किसी ने 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड व एटीएम कार्ड निकाल लिया. इस संबंध में रौशनगंज थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि सूचना पर घायल अरविंद से आवेदन मांगा गया, तो वह चोरी की घटना से इनकार कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें