चोरों के फरार होने के बाद प्रहरी ने गांववालों को इसकी सूचना दी. गांववालों ने रात में ही डेल्हा थाने की पुलिस को चोरी की जानकारी दी.
पुलिस ने जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि सात कंप्यूटर, एक एलसीडी टीवी, एक यूपीएस, एक सीपीयू, दो स्पीकर, एक माऊस, एक की-बोर्ड, एक प्रिंटर व एक बैटरी सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. इस संबंध में डेल्हा थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.