उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह से पैसों की मांग करता है, तो इसकी सूचना उन्हें या नगर आयुक्त को दें, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. नगर आयुक्त ने कहा कि यह योजना गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए है. इसमें किसी भी प्रकार की धांधली नहीं चलेगी.
Advertisement
कोई पैसा मांगे, तो सूचना दें, होगी कानूनी कार्रवाई
गया: समेकित आवास मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को निगम कार्यालय में 45 लोगों को मकान के लिए पहली किस्त के पैसे दिये गये. मेयर सोनी कुमारी व नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने वार्ड 10, 11 व 22 के लाभार्थियों को पहली किस्त के 63 हजार 900 रुपये प्रति व्यक्ति दिये गये. […]
गया: समेकित आवास मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को निगम कार्यालय में 45 लोगों को मकान के लिए पहली किस्त के पैसे दिये गये. मेयर सोनी कुमारी व नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने वार्ड 10, 11 व 22 के लाभार्थियों को पहली किस्त के 63 हजार 900 रुपये प्रति व्यक्ति दिये गये. मेयर ने कहा कि कुछ जगहों से यह शिकायत आ रही है कि मकान बनाने को लेकर कुछ लोगों द्वारा पैसों की मांग की जा रही है. किसी भी सूरत पर पैसा नहीं देना है.
आठ शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र
गुरुवार को ही शहरी क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के पांच विषयों के आठ शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. मेयर व नगर आयुक्त ने इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. मंगलवार को जिला स्कूल में इन शिक्षकों की चयन प्रक्रिया हुई थी. इनमें इतिहास, हिंदी, अकाउंटेंसी, राजनीति शास्त्र व अंगरेजी विषय के लिए चयन प्रक्रिया हुई थी.
बैठक में इस मुद्दे पर भी होगी चर्चा
शुक्रवार को प्रस्तावित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी. मेयर ने बताया कि एक टीम गठित की जायेगी. टीम में शामिल पदाधिकारी शहर के सभी वार्डो में जाकर योजना के तहत बन रहे मकानों का जायजा लेंगे, ताकि गड़बड़ी नहीं हो सके. बैठक में नये एलक्ष्डी व डस्टबीन की खरीद पर भी बात होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement