24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं को भेजा गया जेल

गया : डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में पकड़ाये गिरोह के सरगना अजय सिंह व उसके आठ सहयोगियों को 11 मई को गया लाया जायेगा. गुरुवार को गोमतीनगर थाने की पुलिस ने अपहर्ताओं के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें लखनऊ […]

गया : डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में पकड़ाये गिरोह के सरगना अजय सिंह व उसके आठ सहयोगियों को 11 मई को गया लाया जायेगा.

गुरुवार को गोमतीनगर थाने की पुलिस ने अपहर्ताओं के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें लखनऊ कोर्ट में पेश किया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर सरगना अजय सिंह व उसके साथियों को जेल भेज दिया गया.

इधर, एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर गुरुवार को लखनऊ पहुंचे शेरघाटी के डीएसपी अजय कुमार सिंह व बाराचट्टी के इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने लखनऊ कोर्ट में अपहर्ताओं को बाराचट्टी थाने के अपहरण के दो कांडों में रिमांड पर देने का आग्रह किया.

डीएसपी व इंस्पेक्टर के आवेदन पर सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार या शनिवार को सुनवाई होगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि 23 जनवरी को बाराचट्टी थाने के जीटी रोड इलाके से अपहृत सासाराम के कारोबारी रविरंजन सिंह व एक मई को उसी इलाके से अपहृत डॉ गुप्ता व उनकी पत्नी के मामले में बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इन दोनों मामलों में अजय सिंह व उनके साथियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी जरूरी है.

एक केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार है अजय सिंह

पटना/सारण : गया के डॉ पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता का अपहरण करनेवाले गैंग के सरगना अजय सिंह का राज्य के दो बड़े राजनीतिक परिवारों से संबंध रहा है. अजय सिंह की शादी एक केंद्रीय मंत्री की करीबी रिश्तेदार से हुई है, जबकि उसकी पत्नी का संबंध एक पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से भी है. परिवार से अलग-थलग रह रहे अजय सिंह का कनेक्शन सारण के कई अपराधी सरगनाओं के साथ है, जिनके साथ मिल कर अजय सिंह ने अपहरण की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.

उसके गिरोह में सारण के इसुआपुर थाने के गंगौली गांव के चार अपराधी भी शामिल हैं. उन चारों को जयपुर के हीरा व्यवसायी सुमेधा दुर्लभजी के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था. जमशेदपुर के एक उद्योगपति का अपहरण में मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर का एक अपराधी संलिप्त पाया गया.

इसी तरह मुगलसराय से अपहृत व्यवसायी राजा जायसवाल की बरामदगी जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र से हुई थी. इसके पहले सूरत के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र सोहैल हिंगोरा की भी बरामदगी नयागांव थाना क्षेत्र से हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें