गया: शहर के भवन अवर प्रमंडल कार्यालय में पोस्टेड दो सहायक अभियंताओं के साथ शुक्रवार की रात गणोश पांडे नामक के एक युवक ने गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस मामले में सहायक अभियंता बृजा सिंह ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही इसकी शिकायत जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी से की है.
इस संबंध में सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि गणोश पांडे होमगार्ड का जवान है. र्दुव्यवहार करने की शिकायत मिली है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. बृजा सिंह ने बताया कि उनका सरकारी आवास नगर निगम कार्यालय के पास है. उसी परिसर में स्थित एक बिल्डिंग में भवन अवर प्रमंडल कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए मंगल पांडे अपने परिवार के साथ रहते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी मंगल पांडे अवैध रूप से सरकारी क्वार्टर पर कब्जा किये हुए हैं.
उन्होंने बताया कि वह अपने क्वार्टर में सहायक अभियंता रविचंद्र के साथ रहते हैं. मंगल पांडे का बेटा गणोश पांडे आये दिन उनके क्वार्टर में घुस कर गाली गलौज करता है. इसका विरोध करने पर वह मारपीट करने पर उतारू हो जाता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात गणोश पांडे उनके पास आया और गाली-गलौज करने लगा. समझाने पर वह मारपीट की. इस घटना का बीच-बचाव करने आये सहायक अभियंता रविचंद्र के साथ भी मारपीट की. मौके पर पहुंची सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गणोश पांडे को पकड़ कर थाने ले गयी.