गया: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में 2009 बैच के 65 सब-इंस्पेक्टरों को बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया. एसएसपी ने कहा, ‘आप युवा हैं. सभी तेज-तर्रार हैं. आपसे समाज को अच्छी पुलिसिंग की उम्मीद है. पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करते हुए आपको करीब चार वर्ष होने को हैं. आप सभी ईमानदारी से इन चार वर्षो के क्रियाकलाप का आकलन करें और याद करें कि इन चार वर्षो में आपने समाज के लिए कितने ऐसे कार्य किये, जिसे पब्लिक ने सराहा है.’
एसएसपी ने एक-एक कर सभी सब-इंस्पेक्टरों से उनकी उपलब्धि की जानकारी ली. एसएसपी ने कहा कि जो बीत गयी सो बात गयी. अब से नयी शुरुआत कीजिए. कहीं पर किसी भी मुद्दे पर कोई कंफ्यूजन हो तो तुरंत इंस्पेक्टर, डीएसपी, सिटी एसपी या एएसपी से विचार-विमर्श करे. एसएसपी ने कहा कि केस डायरी के प्रति गंभीर रहे. केस डायरी को अप-टू-डेट रखने में वरीय अधिकारियों के सुपरविजन रिपोर्ट का इंतजार न करें. घटना होते ही तुरंत जांच शुरू कर दें. एसएसपी ने कहा कि पब्लिक के साथ न्यायोचित कार्रवाई करें. इस मौके पर सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी एमके आनंद सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
एसएसपी ने की अपील|
जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शांति समिति व जनता पुलिस सहयोग समिति की बैठक वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही लोगों से सहयोग करने की अपील की. बैठक में समिति के संयोजक राम सेवक प्रसाद, एएसपी एसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, वजीरगंज डीएसपी मदन कुमार आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मकसूद आलम, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव, भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष ललिता सिंह, वरीय अधिवक्ता शिववचन सिंह, रामेश्वर यादव, प्रीतम सिंह बग्गा, मसउद मंजर, गोपाल पटवा, मनोज कुमार पांडेय, राजाराम, अरविंद कुमार वर्मा, मोती करीमी, मुन्ना सरकार जैन, टीएच खान समेत अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.