17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या गार्ड लेकर करें मरीजों का इलाज ?

गया: डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी के अपहरण के बाद गया शहर का माहौल काफी बदल गया है. डॉक्टरों, वकीलों, व्यवसायियों व रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े कारोबारियों में दहशत है. लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. हालत यह है कि कई लोग तो इस मामले में मीडिया से बात करने […]

गया: डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी के अपहरण के बाद गया शहर का माहौल काफी बदल गया है. डॉक्टरों, वकीलों, व्यवसायियों व रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़े कारोबारियों में दहशत है. लोगों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. हालत यह है कि कई लोग तो इस मामले में मीडिया से बात करने तक में कतरा रहे हैं. वैसे कुछ डॉक्टर, वकील व व्यवसायी, जो अराजकता का दौर देख चुके हैं, अपनी बात रख भी रहे हैं.
चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फरासत हुसैन ने अपहरण की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह वारदात बहुत दु:खद है. इससे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया है, जिसे समाप्त होने में समय लगेगा. एक समय था, जब बिहार में सभी लोग एक बदले माहौल को महसूस कर रहे थे. लेकिन इस अपहरण की घटना से इस एहसास को झटका लगा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरी का पेशा परोपकार की भावना से चलना चाहिए. ऐसे में वह इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि किसी डॉक्टर की सुरक्षा में हथियारों से लैस दो सुरक्षाकर्मी खड़े रहें और ऐसे माहौल में डॉक्टर मरीजों का इलाज करें. भय के माहौल में डॉक्टर कैसे अच्छा इलाज कर पायेगा?
आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ वकील कमलेश कुमार ने साफ कहा कि सूबे में विधि-व्यवस्था बदतर होती जा रही है. 2005 के बाद से लोग चैन की सांस लेने लगे थे. लेकिन, आज गांव से लेकर शहर तक गिरती विधि-व्यवस्था चिंता का विषय बनती जा रही है. डॉक्टर दंपति के अपहरण से सभी चिंतित हैं. चारों तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगे, अन्यथा सूबे में फिर से सचमुज जंगलराज कायम हो जायेगा.
कारोबारी राजेश बली ने कहा कि अपराध की घटनाओं को लेकर मगध प्रमंडल का गया जिला हमेशा चर्चित रहा है. डॉक्टर पंकज व उनकी पत्नी के अपहरण के बाद एक बार फिर शहर का माहौल बिगड़ गया लगता है. उनके मुताबिक, अच्छी बात यह है कि सीएम खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

इससे लगता है कि बिहार में पहले वाली स्थिति नहीं आयेगी. नाम नहीं बताने की शर्त पर शहर के एक प्रमुख बिजनेसमैन ने कहा कि इस घटना ने बिजनेस कम्युनिटी को हैरान कर दिया है. अब डर लगने लगा है. किसको पता है कि अगली बार कौन निशाने पर आ जायेगा. अब ऐसी स्थिति में भला क्या कारोबार चलेगा और क्या बाजार की स्थिति होगी? इस तरह चला, तो निश्चित तौर पर स्थिति बिगड़ जायेगी. सरकार व प्रशासन हरकत में नहीं आये, तो जल्दी ही इसका असर शहर, समाज व बाजार पर दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें