गया: आयकर देना देश हित में है. साथ ही सामाजिक दायित्व व कानूनी बाध्यता भी है. इसका ईमानदारी से पालन करना चाहिए. ये बातें सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ बैठक में आयकर आयुक्त अनुराधा मुखर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अब पहले की अपेक्षा टैक्स भरना आसान हो गया है.उन्होंने वसूली भी अधिक होने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि कुछ वस्तुओं पर टैक्स काफी कम लगता है उनका सर्वे करा कर टैक्स बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा गया जिले के लिए 88.06 फीसदी का लक्ष्य है.
इस दौरान संयुक्त कर आयुक्त राकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि आयकर मजबूत रहने पर ही व्यवसाय अच्छी तरह से चल सकेगा. इसलिए कमाने के बाद टैक्स ईमानदारी पूर्वक जमा करें. वहीं, आयकर के उप कर आयुक्त सौरभ कुमार राय ने कहा कि गया के लोगों का बराबर सहयोग मिलता रहा है. इसलिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष डीके जैन व कुशल संचालन डॉ अनूप केडिया ने किया.
इस मौके पर भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ शिव वचन सिंह ने आयकर टैक्स देने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. गिरजेश्वर मिश्र ने भी आयकर आयुक्त के सहयोग की प्रशंसा की और सहयोग देने के लिए उन्हें आश्वस्त किया.इस अवसर पर डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ राम सेवक प्रसाद सिंह, डॉ पांडेय राजेश्वरी प्रसाद, डॉ उमानाथ भदानी, डॉ एएन राय, शिव राम डालमिया,सिरीश प्रकाश, विपेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन चैंबर के महासचिव राजेश प्रसाद ने किया.