35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर कराने में छूटे पसीने : चैंबर

गया: डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण को लेकर शनिवार को शहर के लहेरिया टोला स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में व्यवसायियों ने बैठक की. इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण की सूचना देने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों […]

गया: डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण को लेकर शनिवार को शहर के लहेरिया टोला स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में व्यवसायियों ने बैठक की.
इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण की सूचना देने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये गये व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया. सदस्यों ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पीड़ित परिजनों को एफआइआर दर्ज कराने में उन्हें भागदौड़ व घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी. गया पुलिस का यह क्रियाकलाप काफी निंदनीय व निराशाजनक है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी डॉक्टर व उनकी पत्नी का कोई सुराग पाने में पुलिस असक्षम साबित हुई है. दोनों की रिहाई के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाये.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरिप्रकाश केजरीवाल व महासचिव गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल ने बैठक के बाद बताया है कि इस घटनाक्रम पर चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार नजर रखेगी. आवश्यकतानुसार सभी सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों के साथ मिल कर एक प्रभावी आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया जायेगा. इसके लिए रविवार की शाम चार बजे पुन: चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई सामाजिक संगठन एक साथ मिल कर बैठक करेंगे. इस अपहरणकांड से न केवल व्यवसायी और चिकित्सक समुदाय अपितु समाज के हर वर्ग में भय व आतंक है.
इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप केडिया, पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार व मदन प्रसाद वर्मा सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें