गया: करीमगंज स्थित रेलवे गुमटी क्रॉसिंग पार करने के लिए आये दिन लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था. कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती थीं. बुधवार से शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम के चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे. पुल बनानेवाली कंपनी लॉर्ड विष्णु कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट इंचार्ज रूपेश महाजन, मैनेजिंग डायरेक्टर रामाकांत सिंह व इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीपी सिंह ने इस कार्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज रूपेश महाजन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस बाबत जानकारी लोगों को दी. श्री महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. ज्ञातव्य है कि दो नंबर गुमटी का फाटक बंद रहने से रेलवे लाइन के दोनों ओर लंबा जाम लग जाता था. बीते कई सालों में ऐसा शायद ही कोई सप्ताह गुजरा हो, जिसमें यहां पर कोई दुर्घटना न हुई हो. अब इसका अंत हो जायेगा.