गया: चतरा जिले के हंटरगंज थाने के इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद ने गया जिले के मुफस्सिल थाने में ठेकेदार रामजनम शर्मा सहित उनके सरकारी बॉडीगॉर्ड निरंजन कुमार, निजी बॉडीगॉर्ड पिंटू कुमार व ड्राइवर अमित कुमार के विरुद्ध सरकारी पिस्टल व 35 गोलियों की चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यह जानकारी गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार श्री शर्मा का आवास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग मुहल्ले में है.
उनकी सुरक्षा के लिए चतरा की पुलिस ने ठेकेदार के बॉडीगॉर्ड के रूप में सिपाही निरंजन कुमार को तैनात किया है. उसका सरकारी पिस्टल व 35 गोलियां लखीबाग स्थित ठेकेदार के आवास से चोरी हो गयीं. इस मामले में चतरा के एसपी से बातचीत हुई है. हंटरगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी ने भी इस मामले की जांच की है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.