28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों से टैक्स वसूली की तैयारी शुरू

बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने कड़ा फैसला किया है. अब होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करनेवालों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया जायेगा व बकाया राशि के मूल्य के बराबर की संपत्ति सील सील की जायेगी. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह […]

बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी ने कड़ा फैसला किया है. अब होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करनेवालों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया जायेगा व बकाया राशि के मूल्य के बराबर की संपत्ति सील सील की जायेगी. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी ने नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यो में गति लाने के लिए रुपयों की कमी को पूरा करने के मकसद से होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए अभियान तेज किया है.
छोटे बकायेदारों से वसूली के लिए हर वार्ड में शिविर का आयोजन हो रहा है. पर, बड़े बकायेदारों द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत को प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया जायेगा व उनकी संपत्ति सील की जायेगी. उन्होंने बताया कि वैसे उनके बैंक अकाउंट को भी फ्रिज करने की तैयारी की जा रही है.

अध्यक्ष महोदया ने बताया कि होल्डिंग टैक्स के भुगतान के लिए कई मर्तबा नोटिस जारी किये गये हैं, लेकिन अब तक ऐसे बकायेदार भुगतान नहीं कर सके हैं. इस कारण अब कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि निगमा बौद्ध मोनास्टरी, बोधगया मठ और मगध विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य कई बौद्ध मठ व होटलों के पास होल्डिंग टैक्स के मद में करोड़ों रुपये बाकी पड़े हैं. स्टैंडिंग कमेटी द्वारा लिए गये निर्णय को मंगलवार को होनेवाली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा व प्रस्ताव को पारित करा कर काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें