साथ ही हर रोज 51 किलो दूध से भगवान के चरणों का अभिषेक किया जायेगा. इसके अलावा भगवान को पंचामृत स्नान भी कराया गया. इस पूजा में विवेक लाल भैया, मुन्ना लाल गुर्दा, द्वारका लाल बिट्ठल, विष्णुलाल गुरदा, गजाधर लाल कटरियार, मनोज लाल गुपुत समेत अन्य शामिल हुए .
पूजा का मुख्य उद्देश्य पिछले दो दिनों से आ रहे भूकंप के झटकों से मानव को राहत दिलाने के लिए गुहार लगाना है. यह पूजा विश्व कल्याणार्थ की जा रही है. साथ ही देश के अंदर व पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप से हजारों की जानें चली गयीं. इससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की जा रही है. विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति और गयापाल समाज की ओर से भूकंप से बचाने के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की जा रही है.