गया: गया कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज में शनिवार को ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड का एग्जाम चल रहा था. इसी दौरान भूकंप के झटके शुरू हो गयी. छात्रों के लिए यह स्थिति काफी डरावनी रही. गया कॉलेज (परीक्षा केंद्र) में तीन मंजिला सीबी रमन भवन के निचले हॉल में बैठे परीक्षार्थियों के बीच भगदड़ मच गयी.
इस भगदड़ में खिजरसराय की परीक्षार्थी नमिता कुमारी घायल हो गयीं. नमिता ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर सभी परीक्षार्थी बाहर की ओर भागने लगे. मैं भी बाहर की ओर भागने लगी. इसीदौरान गिर गयी. नमिता ने बताया कि भागते हुए कई लोग उसके पैर पर चढ़ कर गुजर गये. उसके पैर में काफी चोटें आयी हैं.
गया कॉलेज परीक्षा केंद्र के कंट्रोलर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भूकंप झटके महसूस होते ही परीक्षार्थियों को तुरंत निकाला गया. इसी दौरान नमिता गिर गयीं. उनका प्राथमिक इलाज किया गया. इलाज के बाद पुन: परीक्षा दे रही हैं. भूकंप के कारण परीक्षा सेंटर पर करीब पांच मिनट तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. भूकंप की वजह से परीक्षार्थियों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.
मिर्जा गालिब परीक्षा केंद्र में भी भूकंप के दौरान परीक्षार्थियों के बीच भगदड़ मच गयी. कॉलेज के दोनों तरफ भवन में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी बाहर निकल कर सड़क पर आ गये. करीब दस मिनट तक अफरातफरी का माहौल रहा. भूकंप सामान्य होने पर सभी परीक्षार्थी पुन: परीक्षा हॉल में गये. हालांकि भगदड़ से कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्राचार्य डॉ गुलाम सामदानी ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद परीक्षार्थियों के बीच भगदड़ मच गयी. प्राचार्य ने बताया कि उन्हें लगा कि परीक्षार्थियों ने वॉक आउट कर दिया है. करीब दस मिनट तक भगदड़ रही. परीक्षार्थियों को दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.