27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के जवान को पीटा

गया : शहर के टिकारी रोड में सड़क जाम को हटाने गयी कोतवाली थाने की पुलिस के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रविवार की शाम मारपीट की और अभद्र व्यवहार करते हुए गाली–गलौज किया. मारपीट में होमगार्ड के जवान अवधेश शर्मा बुरी तरह घायल हो गये. घटनास्थल से पुलिस ने एक पैसन–प्रो मोटरसाइकिल […]

गया : शहर के टिकारी रोड में सड़क जाम को हटाने गयी कोतवाली थाने की पुलिस के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रविवार की शाम मारपीट की और अभद्र व्यवहार करते हुए गालीगलौज किया. मारपीट में होमगार्ड के जवान अवधेश शर्मा बुरी तरह घायल हो गये.

घटनास्थल से पुलिस ने एक पैसनप्रो मोटरसाइकिल के साथ राजा कुमार नामक एक युवक को पकड़ा, जबकि दो युवक फरार हो गये.

घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में घायल होमगार्ड ने तीन युवकों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, टिकारी रोड में सड़क जाम की सूचना पर कोतवाली थाने की सबइंस्पेक्टर अलका सोनी सहित होमगार्ड के चार जवान पहुंचे.

जाम हटाते हुए होमगार्ड श्री शर्मा आगे बढ़ गये, जबकि अन्य पुलिस वाले दूसरी तरफ से जाम हटा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक होमगार्ड श्री शर्मा से बकझक करने लगे. इसके बाद युवकों ने होमगार्ड जवान का डंडा छीन लिया और सरेआम उनकी पिटाई शुरू कर दी.

अन्य पुलिस वाले जब तक समझ पाते, तब तक दो युवक भाग निकले. पर, राजा कुमार मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. कोतवाली थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान हो गयी है. उनकी गिरफ्तारी छापेमारी की जा रही है.

पहले भी हुई थी मारपीट

शहर में आवागमन के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ र्दुव्यवहार मारपीट की घटना आये दिन होती है. 15 दिन पूर्व किरानी घाट में मानपुर पुल के पास एक ट्रैफिक पुलिसवाले से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर के दो युवक उलझ गये थे. तब पुलिसकर्मी वहां अकेला था. कुछ अन्य सिपाहियों के आने के बाद इन पर काबू पाया जा सका. दोनों को कोतवाली ले जाया गया.

बाद में इनके परिजनों की मशक्कत के बाद रिहाई हुई. शहर के मुरारपुर मुहल्ले में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर उनके बेटे भी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से जीबी रोड में उलङो थे. इस मामले को लेकर डॉक्टर उनके बेटे के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें